India Vs Sri Lanka 3rd Test : Ajinkya Rahane flop, Out for 1 | वनइंडिया हिंदी

2017-12-02 16

Ajinkya Rahane’s poor form in India continues. Sandakan gets this delivery to break away outside off, Rahane lunges forward but gets beaten, Dickwella effects yet another stumping. Ajinkya Rahane st Dickwella b Sandakan 1 . Murali Vijay and Virat Kohli slammed 150s as India punished Sri Lanka at the Feroz Shah Kotla.Vijay was stumped for 155 as Lakshan Sandakan, with 2/110 broke the 283-run stand. Earlier, the Indian skipper became the fourth-fastest Indian to reach 5000 runs in Tests.

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाने एक बार फिर नाकाम हो गए और मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए | श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन स्टम्प्स तक भारत ने 4 विकेट खोकर 371 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली (156) और रोहित शर्मा (6) क्रीज पर थे। पहले दिन मुरली और विराट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 283 रन की पार्टनरशिप की। मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना।